‘इश्क’ के चर्चे सरेआम’ फिल्म का पोस्टर लांच, ट्रेलर दिखेगा 24 मार्च को
साल 2023 में सबसे अधिक फिल्म समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू लहूलुहान नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 24 मार्च को इंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा।
एक्शन रोमांस जोनर की इस फिल्म का साईदीप फिल्मस प्रस्तुत कर रही है। मशहूर निर्माता राजकुमार आर पांडेय इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी और निर्देशन भी राजकुमार आर पांडेय ने खुद किया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि ‘इश्क’ एक फ्रेश लव स्टोरी है।
फिल्म नाम बदनाम का फर्स्ट लुक के साथ आउट
भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म नाम बदनाम का फर्स्ट लुक के साथ ट्रेलर भी जारी हो गया है। फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से यह एक्शन और इमोशन का समागम वाली फिल्म लगती है जिसमें काजल राघवानी का किरदार आपको उलझन में डाल सकती है। नाम बदनाम फिल्म में काजल राघवानी की भूमिका डायना नामक दबंग गैंगस्टर की है वही ट्रेलर के दूसरे हिस्से में उनकी भूमिका कई शेड्स में नजर आती है।