महाकुंभ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों का स्नान जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 3:30 तक 13 लाख लोगों ने स्नान कर लिया था आगे संख्या बढ़ सकती है।
- अयोध्या में श्रद्धालयुओं की ज़बरदस्त भीड़
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में हवाई सर्वेक्षण किया।
- प्रयागरग महाकुंभ में पवित्र स्नान जारी है.
- सुबह से ही स्नान करने वालों की भीड़ है.
महाकुंभ से ज्ञान की गंगा
क्या अभ्युदय और क्या निःश्रेयस दोनों की उन्नति के पथिक को बिना थके आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि चलते रहने का ही नाम जीवन है ठहरा हुआ जल और रुकी हुआ वायु दुर्गन्धयुक्त हो जाता है बहते हुए झरने के जल में ताजगी और जिंदगी रहती है कोटि कोटि वर्षों से अनंत आकाश में निरंतर चलते हुए सूर्यदेव पर दृष्टि डालिए वह असंख्यलोक लोकान्तरों का नियमबद्ध होकर भ्रमण करता हुआ हमारे द्वार पर आकर हमें निरंतर यही उपदेश दे रहा है‘स्वस्ति पन्थामनु चरेम सूर्याचन्द्रमसाविव’ कल्याण मार्ग पर चलते रहो चलते रहो जैसे सूर्य और चन्द्र सब का कल्याण करते हुए सदा चलते रहते हैं ऐतरेय ने भी कहा है चरैवेति, चरैवेति …….
आत्मा उनका ही वरण करती है जो अपने मार्ग में आगे कदम उठाते बढ़ते जाते हैं भगवान उनका कल्याण निश्चित रूप से स्वयं करते हैं ।