लखनऊ, 02 मार्च 2021: आईटीएफ 15 हजार अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में दूसरे वरीय यूपी के सिद्धार्थ ने यूपी के ही चिन्मय देव चौहान को 6-3, 6-4 से मात दे दी। वहीं भारत के एसडी प्रज्वल ने अमेरिका के अदिति सिंहा को 7-6, 4-6, 6-0 से मात दे दी। यूएसए के जाने खान ने इजरायल के ओसगर होसिन को 6-3,6-3 से मात दे दी।
इस मैच में यूपी के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी व खेल निदेशक आर. पी सिंह भी पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मैच में भारत के लक्षित सूद ने भारत के ही अनिरूद्ध चंद्रशेखर को 7-6, 6-3 से हरा दिया। वहीं, दिग्विजय प्रताप सिंह ने देव जावा को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-3 से, वहीं भारत के मनीष सुरेश कुमार ने मालाडोव के दमित्रि को 2-6, 6-2, 6-2 से मात देकर आगे के राउंड में प्रवेश कर लिया।
वहीं डबल मुकाबले में स्वीडन के फिलीप बेरगेवी व जोनाथन मृधा ने इटली व जीबीआर की एलेक्सिस कैंटर की जोड़ी को 6-2, 6-1 से मात दे दी। भारत के विनायक शर्मा व एन विजय सुंदर की जोड़ी ने भारत के ही आर्यन व ध्रुव को 7-6(3), 6-2 से हरा दिया। भारत के ही एसडी प्रज्वलदेव व नितिन की जोड़ी ने सीधे मुकाबले में भारत के ही अर्नव व आनंद की जोड़ी को 6-1, 6-2 से मात दे दी। वहीं जोनाथन बिंडिंग व जीबीआर की ही हेनरी पथन की जोड़ी ने भारत की शनीष मनी और सिद्धार्थ की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 6-2, 6-1 से मात दी। वहीं भारत की यूकी व साकेत की जोड़ी ने सीधे मुकाबले में सउदी के लूका व यूक्रेन के इरीक की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 6-1, 6-1 से हरा दिया।