अहमदाबाद में 15 सितंबर: श्री लोहाणा महापरिषद ने पहला ग्लोबल सरस्वती सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया। यह आयोजन औडा ऑडिटोरियम, कर्णावती क्लब रोड, शेला में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रोफेशनल्स की उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया। गुजरात के शिक्षा मंत्री डॉ. कुबरभाई दिण्डोर और पूज्य डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
साबरमती के विधायक डॉ. हर्षद पटेल भी उपस्थित रहे। समारोह में 178 मेधावी छात्रों, 10 आदर्श शिक्षकों और 4 शिक्षण संस्थानों को सम्मानित किया गया। ये प्रतिभाएँ गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से थीं। कार्यक्रम को खिमजी भगवानदास चैरिटेबल ट्रस्ट, राविन ग्रुप, एल्गोन केन्या ग्रुप और स्मिता बेन व जनकभाई ठक्कर के सहयोग से आयोजित किया गया।
श्री लोहाणा महापरिषद के अध्यक्ष सतीश विठलानी ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा के महत्व को दर्शाता है और युवाओं को प्रेरित करता है। डॉ. निरव ठक्कर के नेतृत्व में यह समारोह लोहाणा समाज की शैक्षणिक प्रतिभा का शानदार उत्सव बना।