लखनऊ, 09 नवम्बर: पद्मश्री पं. जमना लाल शर्मा सब जूनियर स्टेट हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में लखनऊ ने गाजीपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट को सेंकेड विजता गाजीपुर रहा। इस फाइनल मैच में शुरू के 12 मिनट तक दोनों ही टीमों के बीच गोल करने के लिए कड़ा मुकाबला होता रहा। 13वें मिनट में गाजीपुर की टीम ने एक गोल कर बढत बना ली।
दूसरे हाफ में लखनऊ की टीम अभी बराबरी करने के लिए कसम-कस कर रही थी कि इसी बीच 17वें मिनट में गाजीपुर की टीम ने पुन: एक गोल कर दिया। दूसरे हाफ तक लखनऊ की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी थी। वहीं तीसरे हाफ में 36वें मिनट में लखनऊ की टीम ने पहला गोल कर खाता खोल लिया। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
तीसरे हाफ में ही 45वें मिनट में पुन: एक गोलकर बराबरी कर ली। चौथे हाफ में लखनऊ की टीम ने 53वें मिनट में एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद 56वें और 58वें मिनट में एक-एक गोल कर 5-2 से जीत कर लखनऊ ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।