भोजपुरी सिनेमा के अदाकार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की अदाकारा रति पांडेय की जोड़ी ने इस होली पर धमाल करने की कोशिश की है। एस आर के म्यूजिक प्रा लि प्रस्तुत उनकी अपकमिंग फिल्म “रिश्ते” का होली गाना “बंगला में उड़ेला अबीर” रिलीज किया गया है। खेसारीलाल यादव और राज नंदनी की आवाज में बने इस गाने को एस आर के म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।
गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल का तड़का लगाया गया है। गाने में दोनों कलाकारों ने होली की उमंग को पूरी तरह से जीवंत कर दिया है। गाने के दृश्य एक भव्य सेट पर फिल्माए गए हैं, जहां चारों तरफ रंग, गुलाल और होली की मस्ती देखने को मिलती है।
फिल्म की निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह ने कहा, “हमारी फिल्म ‘रिश्ते’ में रिश्तों की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है। यह गाना होली के जश्न में रंग भरने का काम करेगा। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के बीच होली के जश्न में एक नई जान डाल देगा।”
गौरतलब है कि फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन प्रेमांशु सिंह ने किया है। फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं।