मेरठ,11 जुलाई उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की कथित बेटी और परिवार के सदस्यों पर एक स्थानीय स्कूल में घुसकर शिक्षकों व छात्राओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
आरोप है कि हाथ में हंटर लेकर स्कूल पहुंची पूर्व मंत्री की कथित बेटी और उसके साथ पहुंचे लोगों द्वारा स्कूल में जमकर उत्पात किया गया और स्कूल के कुछ शिक्षकों व छात्राओं की हंटर से पिटाई की गई। कल हुई इस घटना पर स्कूल चुप रहा लेकिन जब परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दी गई, तब इस घटना पर स्कूल प्रबन्धन की तरफ से आज सदर थाने में तहरीर दी गई।
इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मित्तल ने आज घटना के संबंध में तहरीर मिलने की बात कहते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुर कर दी है। घटना में शामिल आरोपियों की शिनाख्त के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।वहीं पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों के अनुसार बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की एक पोती रमशा व अन्य छात्रा इल्मा एमपीजीएस स्कूल में पढती हैं। शुक््रवार को दोनों स्कूल नहीं पहुंची। स्कूल में पढने वाली ही कुछ अन्य छात्राओं ने बताया कि उन दोनों को स्कूल के बाहर देखा गया था। शनिवार को जब वो दोनों स्कूल पहुंची, तब स्कूल की एक शिक्षिका ने उन दोनों को डांटते हुए एक-एक थप्पड जड दिया। ये बात दोनों ने घर जाकर अपनी मां को बताई। आरोप है कि शनिवार को ही लडकी के परिजन स्कूल पहुंचे थे, लेकिन तब तक स्कूल की छुट्टी होने की वजह से वहां कोई नहीं मिला। सोमवार को स्कूल खुला तो रमशा को लेकर उसकी मां स्कूल पहुंची, इस दौरान उसके साथ कुछ युवक भी थे। इस पूरे प्रकरण को स्कूल प्रबंधन दिनभर छिपाता रहा। शुरू में वह इस तरह की घटना होने की बात से ही इनकार करता रहा लेकिन जब स्कूल में पढने वाली छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी, तब उसने घटना को लेकर गंभीरता दिखाई।
घटना की शिकार छात्रा अलीशा के पिता सोती गंज निवासी युसूफ ने थाना सदर बाजार में स्कूल में पढने वाली रशमा कुरैशी और उनकी मां और दो अन्य महिलाओं को नामंजद करते हुए 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि आरोपियों ने स्कूल में घुसकर उसकी बेटी के साथ हंटर से मारपीट की। तहरीर में स्कूल की टीचर के साथ मारपीट की बात भी कही गई है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में स्कूल प्रधानाचार्य मधु सिरोही की ओर से भी थाना सदर बाजार में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मित्तल के मुताबिक, घटना की जांच पडताल कर उचित कार्वाई की जाएगी।
हंटर लेकर स्कूल पहुंची पूर्व मंत्री की बेटी की दबंगई शिक्षकों व छात्राओं को पीटा,पुलिस घटना की जांच में जुटी
Keep Reading
Add A Comment