क्या आपने ऐसे किसी फूल के बारे में सुना है। जैसे महज खिलता हुआ देख लेने से आपकी किस्मत चमक उठती हो! अगर नहीं तो थोड़ा आगे पढ़िए, आज हम आपको ऐसे ही एक फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खिलता देखने के लिए लोगों में होड़ मची रहती हैं।
इस फूल का नाम है ब्रह्म कमल इसका मतलब होता है कि ब्रह्मा का कमल! इसके साथ ही इस फूल से जुड़ी हुई एक कहानी भी आपको बताते हैं जिसके मुताबिक पांडव जब अज्ञातवास पर थे तो द्रौपदी ने अचानक झरने के पानी में एक सुनहरा कमल बहता दिखा जो खिल रहा था, लेकिन कुछ ही पल में वह मुरझा गया ऐसा कहा जाता है कि इस कमल का मुरझाना दुख होने का संकेत है।
इसके बाद द्रोपदी के साथ भी ऐसा ही हुआ और तभी से इस कमल को लेकर कहा जाता है कि यह आने वाले भविष्य के बारे में बताता है। यह ब्रह्म कमल साल में सिर्फ एक बार रात में खिलता है आधी रात तक यह पूरा खिल जाता है और सुबह तक मुरझा जाता है।