नई दिल्ली, 08 जनवरी 2019: शेख हसीना ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सोमवार को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह रिकॉर्ड कायम करते हुए चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन गयीं। राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद ने बंगभवन में 71 वर्षीय हसीना को पद की शपथ दिलाई। हसीना के मंत्री मंडल में 24 मंत्री और 22 राज्य मंत्री होंगे।
बता दे कि हसीना के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ ग्रैंड अलायंस में चुनाव में 96% सीटों पर जीत हासिल की थी। इन चुनावों में धांधली, फर्जी वोट डालने व मतदाताओं को डराने धमकाने और हिंसा की घटनाओं सुर्खियों में रही थी।