इस वीकेंड सारेगामापा शो में लेजेंडरी सिंगर कुमार सानू आकर पुरानी यादें ताजा कर देंगे, साथ ही मंच पर सभी को प्रेरित भी करेंगे। जहां टॉप 12 कंटेस्टेंट्स ने अपना बेहतरीन टैलेंट दिखाया, वहीं कुमार सानू ने एक नए गाने के लिए सचिन और जिगर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। इस बात से प्रभावित होकर सचिन ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया, जब उन्होंने पहली बार कुमार सानू को गाते हुए देखा था ।
उन्होंने बताया कि किस तरह कुमार सानू को गाना रिकॉर्ड करते देखकर उनके दिल में एक गहरी छाप पड़ गई और उनके मन में सानू की तरह बनने की ख्वाहिश जाग गई। सचिन ने कहा, ‘मुझे अब भी याद है, जब आप स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करने आए थे। तब सभी म्यूजिशियन्स आपके सम्मान में खड़े हो गए थे और मैं बस हैरान होकर देखता ही रहा। आपने बस कुछ ही मिनटों में गाने की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली थी।
सचिन ने कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे पूरे स्टूडियो में कोई जादू सा चल गया हो उस दिन मुझे एहसास हुआ कि आप कितने बेमिसाल हैं, और तब से ही मैं हमेशा से कुमार सानू की तरह बनने का सपना देखता रहा । म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसा कोई कम्पोज़र नहीं है, जिसने आपके साथ काम करने की उम्मीद ना की हो।’ गौरतलब है कि जी टीवी पर सारेगामापा शनिवार और रविवार रात नौ बजे प्रसारित होता है।