भोजपुरी कलाकार अरविंद अकेला कल्लू पर होली के रंगों को खुमारी सर चढ़ कर बोल रही है. इस होली वे लगातार गाने लेकर आ रहे हैं और इसी क्रम में उनका नया होली स्पेशल गाना “रंग करे चाप चाप” उनके अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज हुआ है, यह गाना कल्लू और शिल्पी राज ने गाया है होली से पहले रिलीज इस गाने में कल्लू, शिल्पी और डिम्पल सिंह भोजपुरी के ऑडियंस का खूब मनोरंजन करते नज़र आ रहे हैं.
इस गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि गाना जबरदस्त है. यह गाना इस होली को यादगार बनाने वाली है. इसलिए मैं अपील करूँगा कि दर्शक इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें. कल्लू इस गाने में डिम्पल सिंह के साथ गर्दा उड़ाते नज़र आये हैं. इसको लेकर उन्होंने उनकी तारीफ की और कहा कि डिम्पल प्रतिभाशाली कलाकार हैं. हमने साथ मिलकर एक शानदार केमेस्ट्री साझा की है. उम्मीद करता हूँ कि यह सबों को पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड मनोरंजन का संसार है. इसमें एक से बढ़ कर एक गाने आपको मिलेंगे. उसी श्रृखला में यह गाना है, जो रिलीज हो चुका है.
बता दें कि गाना ‘रंग करे चाप चाप’ के लेखक भागीरथ पाठक और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं.वीडियो निर्देशक वेंकट महेश हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश सिंह हैं. डीओपी वेंकट महेश हैं. कोरियोग्राफर सोनू प्रीतम हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.