लग्जरी शादीशुदा लाइफ में प्यार के रिश्ते को एक पत्नी ने कैसे कलंकित कर दिया इसका ताजा मामला हैदराबाद के तेलंगाना सामने आया है बता दें कि तेलंगाना के 54 साल के काराबोरी रमेश की जघन्य हत्या के मामले में उसकी 29 साल की पत्नी को ही अरेस्ट किया गया है। उसकी पत्नी निहारिका ने पुलिस से पूछताछ में स्वीकार कर लिया है कि उसने ही रमेश को मारा और फिर 800 किलोमीटर दूर ले जाकर शव को फेंक आई। इस हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया है कि जिस युवती को कारोबारी ने लग्जरी लाइफ दी, कैसे उसी महिला ने उसे मार डाला।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक निहारिका का इस शादी से अलग भी निखिल नाम के युवक से संबंध था। दोनों रिलेशनशिप में थे । इस मर्डर में निखिल और उसके एक अन्य दोस्त अंकुर ने भी निहारिका का साथ था। पुलिस ने शव बरामद कर लिया ने और इन तीनों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस को 8 अक्टूबर को कोडागु जिले के सुतिकोप्पा इलाके में कारोबारी का शव मिला था, जो अधजली अवस्था में था। पुलिस जब शव की पहचान नहीं कर पाई तो फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और वहां आए सारे वाहनों पर नजर रखी गई। इसी फुटेज में एक लाल रंग की मर्सिडिज आने की जानकारी मिली।
पता चला कि यह कार रमेश के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसकी पत्नी ने गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने तेलंगाना में संपर्क किया, जहां कार रजिस्टर्ड थी। इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को निहारिका पर संदेह हुआ। पुलिस ने अरेस्ट किया तो निहारिका ने कबूल कर लिया कि उसने ही अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ मिलकर पति का कत्ल किया था। निखिल पेशे से पशु चिकित्सक है। पुलिस का कहना है कि निहारिका का बचपन परेशानियों में गुजरा था।