महाराज अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स की स्थापना
लखनऊ , 3 अक्टूबर 2024 : श्री अग्रवाल सभा लखनऊ की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह गुरुवार को मोतीनगर स्थित अग्रवाल शिक्षा संस्थान परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया। अग्रवाल शिक्षा संस्थान परिसर में चल रहे तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ अग्रजनों व मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह के नाम रहा। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे पुरोहितों ने अग्रसेन महाराज की पूजन अर्चन के बाद हवन अनुष्ठान संपन्न कराया।
वहीं शाम को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं अग्रवाल सभा के वरिष्ठजनों ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल से किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय के कुलपति पंकज अग्रवाल मौजूद थे। समिति के वरिष्ठï
पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अग्रवस्त्र से किया। अग्रवाल समाज को संबोधित करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह, महान समाज प्रवर्तक थे। उन्होंने कल्याणकारी सामाजिक परियोजनाओं की शुरुआत की थी। आज श्री अग्रवाल सभा के सानिध्य में अग्रवाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स की स्थापना की घोषणा की गई। इसमें अग्रवाल परिवार के बच्चों को व्यापारिक सहयोग एवं भविष्य में अग्रवाल उद्यमी की औद्योगिक इकाई में भ्रमण के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या का शुभारंभ बच्चों ने गणेश वंदना से की। इस प्रस्तुति के बाद अग्र समाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने लोकनृत्यों का गुलदस्ता पेश कर सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथियों ने वरिष्ठ अग्रजनों का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर किया सम्मानित। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ता अग्रवंशी मेधावी छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया।
अग्रवाल सभा के महामंत्री अनुपम मित्तल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में आई प्रत्येक महिला को एक आर्कषक उपहार दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरएम टेडर्स के प्रो. मनोज कुमार हवेलिया, महेश इंफ्राकॉन प्रा.लि के प्रो. महेश अग्रवाल, ग्लिटर गिफ्ट एण्ड ट्वायज के प्रो. नीलेश अग्रवाल टाटा एवं श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय के कुलपति पंकज अग्रवाल भरभूर सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष डॉ जगदीश चन्द्र अग्रवाल, महामंत्री अनुपम मित्तल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, संयोजकगण में लोकराम अग्रवाल, मनोज कुमार हवेलिया, यतेन्द्र कुमार सिंघल, सुनील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल , प्रतीक अग्रवाल एवं एवं हजारों की संख्या में अग्र समाज के बंधुगण मौजूद थे।
श्री अग्रवाल सभा ने वरिष्ठï अग्रजनों एवं मेधावी को किया सम्मानित
अग्रवाल समाज के वरिष्ठ अग्रजनों में खेमचन्द्र अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश गर्ग, इन्दर अग्रवाल, सोम प्रकाश गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, राजपाल अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल एवं मेधावी छात्रों में यथार्थ अग्रवाल, मन्नत बंसल, मौली सिंघल, नन्दीनी बंसल, भव्या अग्रवाल, अधित्री तुल्स्यान, ओशीन अग्रवाल, मलय गर्ग, शुभ मित्तल, अनिरूद्ध अग्रवाल, केशव अग्रवाल, अथर्व अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल।