वाल्मीकि समुदाय की झेल रहे थे नाराजगी
नई दिल्ली,23 अप्रैल। अभिनेता सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। वाल्मीकि समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सभी अदालती कारवाई और एफआईआर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और सभी याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी कर दिया है।
मामले की सुनवाई अब 23 जुलाई को होगी। अभिनेता सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। याचिका में ये भी मांग की गई कि सभी राज्य सरकारों के पुलिस को ये निर्देश दिया जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत या एफआईआर दर्ज न करें।