दिल्ली की जनता का अपमान करने पर ट्रोल हुए पत्रकार सुधीर चौधरी
नवेद शिकोह
भाजपा के दिल्ली हारने के अनुमान पर ही सुधीर चौधरी के विश्लेषण में आखिर इतना क्रोध और कुंठा क्यों फूट पड़ी ! सोशल मीडिया में जी न्यूज के कार्यक्रम में सुधीर की ऐसी पेशकश का वीडियो वायरल हो रहा है। सवाल उठाये जा रहे हैं कि एक पत्रकार जनादेश पर सवाल कैसे उठा सकता है। जनता अपने विवेक से मतदान करती है। वो किसी जिताये और किसे हराये ये उसका निजी अधिकार है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनादेश का सम्मान है। उसपर उंगली उठाने या सवाल खड़ा करने का किसी को हक़ नहीं।
दिल्ली की जनता पर सवाल उठाते सुधीर चौधरी के वीडियो के साथ उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। दिल्ली में मतदान के बाद एक्जिट पोल के सभी अनुमानों में भाजपा का बुरी तरह हारना और आप का बहुमत से जीतना बताया जा रहा है। इन अनुमानों से ही सुधीर चौधरी दिल्ली के मतदाताओं पर तिलमिलाए दिखाई दिए। एक पत्रकार का ऐसा रुख देखकर लोग सोशल मीडिया में लिख रहे हैं कि एक हारा हुआ जाहिल और घटिया नेता तो जनादेश पर सवाल उठाने की जेहालत कर सकता है, पर पर यदि एक पत्रकार ऐसा करे तो उसे पत्रकार तो नहीं कहा जा सकता है। बाकी आप कुछ भी कह वो… मसलन…