लखनऊ, 18 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 58,000 छात्रों ने आज ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप मनाकर पारिवारिक एकता का जोरदार संदेश दिया। इसी कड़ी में आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा विद्यालय परिसर में ‘फैमिली यूनिटी डे’ का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर पारिवारिक एकता का अभूतपूर्व संदेश दिया। सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना, लघु नाटिका, कव्वाली, ग्रैण्ड पैरेन्ट्स पर आधारित प्रस्तुति को सभी ने सराहा। पारिवारिक एकता व जीवन मूल्यों पर आधारित गीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि पारिवारिक एकता से ही समाज व विश्व में एकता स्थापित हो सकती है। परिवार विश्व की सबसे छोटी ईकाई है और यही समाज में, देश में और विश्व में एकता का आधार है। डा. गाँधी ने आगे कहा कि हमें भावी पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता है कि वे पारिवारिक एकता के महत्व को समझें।