पूर्वोत्तर एवं उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ हुयी समीक्षा बैठक
लखनऊ, 19 अप्रैल 2025: रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आज के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मल्लखम्भ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रक्षामंत्री ने खुली जीप में स्टेडियम का भ्रमण कर प्रतिभागियों और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद, महापौर, विधायकगण, अधिकारियों व हजारों खिलाड़ी-छात्र उपस्थित रहे।
खेल संस्कृति और नीतियां: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में खेल प्रतियोगिताएं बढ़ी हैं, जिससे नई खेल संस्कृति विकसित हुई है। उन्होंने लखनऊ की समृद्ध खेल विरासत का जिक्र करते हुए के.डी. सिंह बाबू, मेजर ध्यानचंद और जमनलाल शर्मा को याद किया। उन्होंने “खेलो इंडिया” के तहत प्रशिक्षण, कोचिंग और किट जैसी सुविधाओं पर जोर दिया, जिससे भविष्य में लखनऊ के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे।
स्मार्ट सिटी कार्यों का लोकार्पण:
रक्षामंत्री ने 43.98 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें डिजिटल स्कोर बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग व ताइक्वांडो हॉल, टेनिस-वॉलीबॉल कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, हाईमास्ट लाइट्स, और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल शामिल हैं।
बता दें कि दोपहर में श्री सिंह ने पूर्वोत्तर व उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु/अंडरपास, गोमती नगर रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने, और सर्कुलर ट्रेन चलाने पर चर्चा हुई। गोमती नगर टर्मिनस का नाम अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनस करने और अटल जी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
इस बीच श्री सिंह ने पश्चिम, मध्य और उत्तर विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं-अधिकारियों से संवाद किया। रक्षामंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और लखनऊ में नेशनल गेम्स के आयोजन का आह्वान किया।