वाशिंगटन: नासा के लूनर आर्बिटर के आकडों का इस्तेमाल कर रहे वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के दक्षिण पोल के निकट गढ़्ढे नुमा संरचना का पता लगाया है जो इतनी ठंडी हैं कि इसकी सतह में बर्फ जैसी जमीं कोई वस्तु हो सकती है.
जरनल इकारस में प्रकाशित एक अध्ययन में इसके प्रमुख ऑथर एलिजाबेथ फिशर ने कहा, ‘हमने पाया कि चंद्रमा के दक्षिण पोल के निकट जो सबसे ठंडी जगह है. वह बेहद चमकदार भी है और यह कोई बर्फीली परत की उपस्थिति की ओर इशारा कर सकती है. बर्फनुमा यह वस्तु चकत्तेदार और पतली प्रतीत होती है। और यह संभव है कि सतह की मिट्टी, धूल और छोटी चट्टानों के साथ मिल गई हो।