लखनऊ, 17 जुलाई : वाल्मीकि रंगशाला, उ0 प्र0 संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में रंगमंडल विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर, लखनऊ द्वारा नाटक अनभिज्ञ का मंचन किया गया। नाटक का लेखन मो0 अनवर बेग एवं निर्देशन चन्द्रभाष सिंह द्वारा किया गया, जिसे मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। बेहतरीन लेखन और कमाल के निर्देशन से सुसज्जित, रोमांच से भरपूर मनोरंजन के लिहाज से नाटक ‘अनभिज्ञ’ एक बेहतरीन ड्रामा है।
सभी पात्रों का अभिनय काफी नेचुरल था नाटक का कथानक इस प्रकार से गढ़ा गया था जिसने खचाखच भरे थियेटर हॉल में उपस्थित दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। समाज में व्याप्त बुराई के प्रति प्रेरणादायी एवं मनोरंजन से भरपूर नाटक ‘अनभिज्ञ’ लखनऊ के दर्शकों नाट्य प्रेमियों के लिए एक बेहद सुखद अनुभव रहा।
नाटक टिकट शो होने का बावजूद हाउस फुल था जो की लखनऊ के रंगमंच को एक नया आयाम देता है। नाटक में जूही कुमारी, निहारिका कश्यप, चन्द्रभाष सिंह, बृजेश कुमार चौबे,सुंदरम मिश्रा, कृष्ण कुमार पाण्डेय, आशीष सिंह,अग्नि सिंह,शशांक, प्रखर और रोहन गंगवार ने अभिनय किया, वहीं सह-निर्देशन निहारिका कश्यप, पार्श्व संगीत अनवर बेग, मेकअप सचिन गुप्ता का रहा।