मंगला आरती का शुल्क दोगुना, 300 की जगह 500 देने होंगे , सोमवार को 750 रुपए चार्ज
वाराणसी। मंदिर में भीड़ से बचने और जल्दी भगवान के जल्दी दर्शन के लिए अब पहले से ज्यादा रूपये देने होंगे। बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने सावन महीने में दर्शन और आरती के लिए नई दरें जारी की हैं। अब सुगम दर्शन के लिए 300 की जगह 500 रुपए देने होंगे। जबकि मंगला आरती के लिए 500 की जगह 1000 हजार देने होंगे। हालांकि, आठों सोमवार को रेट अलग होगा।
सुगम दर्शन करने के लिए 750 और मंगला आरती के लिए 2000 देने पड़ेंगे। यह रेट 4 जुलाई से लागू होगा और 31 अगस्त तक जारी रहेगा। मंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मध्याह्न आरती भोग, सप्तर्षि, रात्रि श्रृंगार आरती का 500 रुपए होंगे। यह रेट सावन को छोड़कर अन्य दिनों में रेट 300 रुपए था। वहीं, 1 शास्त्री से रुद्राभिषेक करवाने के लिए 700 रुपए और 5 शास्त्रियों से रुद्राभिषेक के लिए 2100 रुपए देने होंगे। वहीं, संन्यासी भोग के लिए सोमवार के दिन 7500 रुपए देने होंगे।