लखनऊ, 24 नवम्बर: उप्र सहित महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव ने बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। झूठ का पुलिंदा बहुत दिन तक नहीं चलता। इस चुनाव में जनता ने विपक्ष के ‘बांटो और राज करो।’ की नीति को नकार दिया और एक हैं तो सेफ हैं की नीति पर आगे बढ़ चले। इससे समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष की बौखलाहट बढ़ गयी है। अब ये जनता को उकसा कर प्रदेश और देश में दंगा कराना चाहते हैं, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी कामयाब नहीं होने देंगे। ये बातें भाजपा नेता और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कही।
हार की बौखलाहट में दंगा के लिए उकसा रहा विपक्ष : स्वाती सिंह
उन्होंने कहा कि संभल में अराजकत तत्वों को सह देने का काम विपक्ष कर रहा है। यह उसके हार की बौखलाहट है। जनता ने बता दिया है कि उनका पीडीए फर्जी है। यह बांटने का काम करता है। जनता ने एकजुटता दिखायी। यहां तक कि उप्र के उपचुनाव में मुसलमान समुदाय ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया और कुदरकी जैसे विधानसभा में समाजवादी पार्टी को सबक सिखा दिया।
स्वाती सिंह ने कहा कि विपक्ष अभी भी इससे सबक लेने को तैयार नहीं है। अर्श से फर्श पर आ चुकी बसपा प्रमुख की भी बौखलाहट बढ़ गयी है, जिनके उम्मीदवारों की उपचुनाव में जमानत जब्त हो गयी। विधानसभा में सिर्फ एक विधायक के सहारे चल रही बसपा आगे शून्य पर पहुंचने वाली है। इसके बावजूद वे सबक नहीं ले ही हैं, जबकि कांग्रेस प्रदेश में पंगु हो चुकी है।