लखनऊ 26 अक्टूबर : विश्व शतरंज संगठन () के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहें फिडे प्रशिक्षक सेमिनार के दूसरे दिन ग्रैंड मास्टर अंकित राजपारा और इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन ने 5 राज्यों से आए प्रतिभागियों को शतरंज की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने शतरंज सिखाने के दौरान आने वाली सामान्य और विशिष्ट समस्याओं का व्यावहारिक विश्लेषण किया। साथ ही, बच्चों की ट्रेनिंग में ध्यान देने योग्य तरीकों पर चर्चा की और प्रतिभागियों के सवालों का विस्तार से उत्तर दिया।
Add A Comment