• जागरूकता के लिए ‘साइकिल फॉर गोल्ड’ रैली भी निकाली
• उत्तर प्रदेश में हर वर्ष 14700 बच्चे होते हैं कैंसर का शिकार
लखनऊ, 1 फरवरी 2024: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी वार्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जागरूकता के लिए साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाई।
मुख्य सचिव ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कैंसर से पीड़ित बच्चे जीवित रहें और आगे बढ़ें और उन्हें देखभाल की सर्वोत्तम सुविधा मिले। हम कैनकिड्स किड्सकैन जैसे गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी करके खुश हैं जो परिवारों का हाथ पकड़ने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तृतीयक देखभाल केंद्रों से उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें आवश्यक वित्तीय, चिकित्सा, सामाजिक, शैक्षिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने में सक्षम हैं। गौरतलब है कि यूपी के 14700 बच्चों को हर साल बचपन का कैंसर होता है, जो भारत का 21% और विश्व के बचपन के कैंसर अनुपात का 4% है। मई 2023 में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार ने कैनकिड्स किड्सकैन संग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इसका उद्देश्य प्रदेश में बचपन के कैंसर के लिए अपने ज्ञान और सहायता भागीदार के रूप में सुविधा प्रदान करना है।
प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद मैडम ने कहा कि कैनकिड्स एक अलग बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी वार्ड बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहा था, जिसके लिए कैनकिड्स ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को अतिरिक्त सहायता प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सरकार व कैनकिड्स की मदद से यह वार्ड खुल सका है। कैंसर पीड़ित बच्चों को सहायता देने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है। पिछले कुछ महीनों में लगभग 110 कैंसरग्रस्त बच्चों को अस्पताल में रेफर किया गया है।
कैनकिड्स किड्सकैन की अध्यक्ष सुश्री पूनम बगई ने कहा कि साइकिल फॉर गोल्ड 2024 बचपन के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कैंसर से पीड़ित बच्चों और किशोरों और उनके परिवारों का समर्थन करने के लिए एक वैश्विक सहयोगी अभियान है। हमारा लक्ष्य बचपन के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बचपन के कैंसर के इलाज की सुविधा के लिए पूरे भारत में संयुक्त रूप से दो लाख किलोमीटर साइकिल चलाकर 2 करोड़ रुपये जुटाने का है। कैनकिड्स किड्सकैन का मुख्य सार और जोर बच्चों के शीघ्र निदान, रेफरल और समय पर उपचार, कैंसर उपचार केंद्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की क्षमता निर्माण और पहुंच पर है। सभी स्तरों पर सूचना की देखभाल करना। इसी क्रम में कैनकिड्स ने पिछले पांच वर्षों से डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के साथ भी साझेदारी की है। साथ ही बाल कैंसर रोगियों और उनके परिवारों के लिए सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए फरवरी 2023 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस अवसर पर एबबीसीएफ प्रतिनिधि अभिजीत, सोनल शर्मा, नसीम अहमद, डॉ. योगिता भाटिया उपस्थित रहे।
साइकिल फॉर गोल्ड आयोजित
कैंसर जागरूकता साइकिल रैली “साइकिल फॉर गोल्ड” डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से शुरू होकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर समाप्त हुई। रैली में 200 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।