लखनऊ,01 फरवरी। साल 2018 का सबसे पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया, इस चंद्रग्रहण की अवधि करीब 3 घंटे 07 मिनट की रही इस दिन चंद्रमा एक नहीं तीन रंगों में दिखाई दिया इसी कड़ी में लोगो की उत्सुकता इसे और करीब से देखने की रही. घंटाघर के सामने टेली स्कोप से सुपर मून को देखने वालों की लम्बी कतार लगी रही इसके साथ तह फोटोग्राफर ने भी चाँद ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें कैद की जिन्हे हम अपने वीवर्स को दिखा रहे है कुछ दृश्य। PIC:Azam Husain
पढ़े इससे सम्बंधित खबर:
https://shagunnewsindia.com/blu-moon/