लखनऊ, 16 जुलाई : 12 से 14 जुलाई तक के डी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में चलने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में चौक स्टेडियम के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जिसमें 2 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक 5 ब्रोंज मेडल मिलाकर कुल 9 पदक कब्जा जमाते हुए चौक स्टेडियम के 2 जूनियर खिलाड़ी अगली होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे !
पदक विजेता खिलाड़ियों को पूर्व उप क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे, लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी कन्हैया जी व उनके कोच विकास यादव और सीनियर खिलाड़ी सज्जाद हुसैन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की !
पदक विजेता खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है –
1-उज्जवल गुप्ता U-45 kg स्वर्ण पदक
2- आयुष कुमार U 55 kg स्वर्ण पदक
3-प्राजंलि सिंह U-53 kg रजत पदक
4-पंखुड़ी वर्मा सब जूनियर रजत पदक
5-अनुष्का त्रिपाठी जूनियर U-68 kg ब्रॉन्ज मेडल
6-जोया खान जूनियर U-63 kg ब्रॉन्ज मेडल
7-अरविंद गुप्ता सब जूनियर अंडर 44 kg ब्राउंस मेडल
8-कुशाग्र पांडे सब जूनियर U-27kg ब्रोंज मेडल
9-अर्पित जूनियर 73 kg ब्रोंज मेडल