जयपुर का सुरक्षित चमकता इतिहास:
अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन एवं वास्तुकला के लिए विश्वभर में विख्यात गुलाबी नगरी ‘जयपुर’ के स्थापना दिवस पर चमकता वर्तमान इतिहास।
मेवाड़ के महाराणा कुम्भा द्वारा बनवाया गया कुम्भलगढ़ दुर्ग, जो अपनी ऊंचाई, मज़बूती और 36 किलोमीटर की अभेद्य दीवार के लिए संसार भर में प्रसिद्ध है। इसी दुर्ग में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म हुआ। दुर्ग के बाहर से ली गयी एक छवि।
अमरसागर जैन मंदिर:
जैसलमेर के महारावल अमरसिंह जी भाटी ने अमरसागर झील बनवाई थी, जिसके निकट ही 1871 ई. में महारावल बैरिशाल जी भाटी के शासनकाल में हिम्मत राम जी बाफना ने इस जैन मंदिर का निर्माण करवाया, जो वर्तमान में अमरसागर जैन मंदिर के नाम से जाना जाता है।
उदयपुर में सबसे बड़े मंदिरों में से एक जगदीश मंदिर:
यह मंदिर महाराणा जगत सिंह द्वारा 1651 में बनाया गया था। उस अवधि (1628-53) के दौरान वे उदयपुर के शासक थे। “जगदीश” भगवान विष्णु के कई नामों में से एक नाम है और यह मंदिर भगवान विष्णु (लक्ष्मी नारायण) को समर्पित है जो उदयपुर में सबसे बड़े मंदिरों में से एक है।
जटिल परिश्रम