विकेटकीपर बल्लेबाज ऋलभ पंत कार दुर्घटना के बाद पहली बार बिना किसी सहारे के चलने लगे हैं। पंत ने शुक्रवार (पांच मई) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह बैसाखी को हटाते हुए नजर आए। पंत दुर्घटना के बाद पहली बार बिना किसी सहारे के खड़े हुए और कुछ दूर तक चले ।
बता दें कि भारत इस साल अक्तूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान हैं। ऋलभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी अनफिट हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं। इस समय ऋलभ पंत का ठीक होना टीम के लिए शुभ संकेत हैं।
मालूम हो कि पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। वह चोट से रिकवर कर रहे हैं। पंत की रिकवरी में यह काफी अहम मोड़ है। वीडियो में पंत ने स्टिक को फेंक दिया। उन्होंने बैकग्राउंड में चलन का थीम सॉन्ग भी बजा रखा है। पंत ने लिखा, हैप्पी, नो मोर क्रचिज डे।
दिल्ली का मैच देखने पहुंचे थे पंत पंत 14 अप्रैल को बेंगलुरु पहुंचे थे। तब उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान साथियों का हौसला बढ़ाया था। पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) से जुड़ने गए थे। इससे पहले भ पंत चार अप्रैल को गुजरात के खिलाफ मैच देखने के लिए दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में नजर आए थे। पंत को कार से स्टेडियम लाया गया था। उन्हें दो-तीन लोगों ने सहारा देकर कार से बाहर निकाला था। पंत उसके बाद फिर वॉकिंग स्टिक के सहारे आगे बढ़ गए थे। पंत स्टैंड में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए थे।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी। हालांकि, पंत से इससे बाहर निकलने में सफल रहे थे। हादसे के बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी हैं। उनके पैर में फैक्चर हुआ था। इसे ठीक होने में समय लगेगा। पंत अभी भी किसी सहारे की मदद से ही चल पा रहे हैं