सचिन तेंदुलकर की आईपीएल में होगी धामाकेदार वापसी, फैंस में दिख रहा उत्साह
इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर के चलते आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा था, पर अब आईपीएल 2021 वापसी करने जा रहा है जिसे लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आईपीएल की वापसी को लेकर अलग-अलग टीम्स के फैंस और क्रिकेट एंथोसिएस्ट सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, इसी कड़ी मे सोशल मीडिया के कू ऐप पर भी लोग अपने विचार रख रहे हैं।
निखिल सचिनिष्ट के नाम से मशहूर, सचिन तेंदुलकर के सुपरफैन ने उनका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ”god arrived”, यानि की भगवान् आ चुके हैं। इस वीडियो में सचिन अलग-अलग पोज़ में मुंबई इंडियंस के होटल में घुमते नज़र आ रहे है। आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के मेंटर होने के नाते सचिन युऐइ गए हुए है जहा वे पहली बार अपने पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियन का प्लेयर होने के नाते गाइड करेंगे।
वही एक कंटेंट एनालिस्ट प्रणव शर्मा ने पोस्ट किया-
Hv u hrd abt these kind of peoples
जहाँ उन्होंने एक मीम शेयर क्रिया है जो तीन तरह के लोगो को दर्शाता है, पहले वो जो आईपीएल को लेकर वाकई में उत्साहित है दूसरे वो जो आईपीएल में सिर्फ खुद की फेवरिट टीम को देखना चाहते है तीसरे वो जो कहते है सब कुछ फिक्स्ड है।
एक फैन कू ऐप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं- हमारा देश त्योहारों और क्रिकेट प्रेमियों का देश है। क्रिकेट के इस त्यौहार को शुरू किया जाये।
वही एक स्टोरी टेलर लिखती है :
रवींद्र जडेजा ने खुद को प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक के रूप में स्थापित किया है। वह आईपीएल में एक स्टार रहे हैं, क्योंकि वह टूर्नामेंट के इतिहास में 2000 रन बनाने और 100 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह टूर्नामेंट में 190 से अधिक मैचों में दिखाई दिए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक बार भी टीम का नेतृत्व नहीं किया है।
बता दें की आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है जिसमें पहले मैच मुंबई इंडियंस vs केकेआर बनाम होगा।