बांद्रा पुलिस जाँच में जुटी, पुलिस के मुताबिक उनके हाथ और पीठ में चोट आयी, बचाव में हमलावर से भी भिड़े थे सैफ अली
नई दिल्ली, 16 जनवरी : मुंबई से एक बड़ी खबर है मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हमला किया गया है। सैफ़ अली खान पर यह हमला उनके ही घर में हुआ, बताया जा रहा है कि रात में 2 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसा और उसने सैफ़ अली खान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद सैफ़ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक अभी तक वह अज्ञात हमलावर फरार है पुलिस जाँच में जुट गई है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में बुधवार आधी रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। हमलावर ने सैफ की नौकरानी से बहस की, और जब सैफ ने हस्तक्षेप किया, तो उसने उन पर हमला कर दिया। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी जारी है। उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की तलाश जारी है।
सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनके घर पर चोरी की कोशिश की गई थी, और फिलहाल वे अस्पताल में हैं, जहां उनकी सर्जरी हुई है। मुंबई पुलिस के डीसीपी ने कहा कि अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई, जिससे सैफ घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह बार चाकू से वार किए गए हैं, जिनमें से दो गहरे घाव हैं, एक रीढ़ की हड्डी के करीब है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटिस्ट डॉ. निशा गांधी और डॉ. उत्तमानी की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।
सैफ अली खान के प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री के साथी उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और हमलावर की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।