वॉशिंगटन। एक अमेरिकी महिला को ट्रंप के साथ सेल्फी लेना इतना महंगा कि सेल्फी की कीमत उसे तलाक देकर चुकानी पड़ी, अब महिला ने तलाक के लिए ट्रम्प को दोषी ठहराया है। फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी में रहने वाले लिन और डेव ऐरनबर्ग का पिछले सप्ताह तलाक हो गया। लिन मियामी डॉल्फिन्स की पूर्व चियर लीडर हैं, जबकि उनके पति डेव काफी प्रसिद्ध वकील हैं।
लिन ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जब वह डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के साथ तस्वीरें लिया करती थीं। तब उनके पति फोटो से बचने के लिए वहां से भाग जाया करते थे। उन्होंने कहा, “वह मुझे तस्वीरें लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मना करते थे। मैंने उनकी बात नहीं सुनी।”
लिन ने बताया कि, यह शादी उनके लिए तब परेशानी का कारण बन गई जब चुनाव के दौरान उनके पति के समर्थक ट्रंप के साथ सेल्फी को लेकर उन्हें फोन करके परेशान करने लगे। इसके बाद उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला किया। प्रेस स्टेटमेंट जारी करने वाली फर्म ने इसे ट्रंप डायवोर्स नाम दिया है।