लखनऊ, 14 सितम्बर 2021: वरिष्ठ पत्रकार जिला मुख्यालय मनीष मिश्र नहीं रहे। वे हिन्दुस्थान समाचार के अम्बेडकर जिले के जिला प्रतिनिधि थे। वे लगभग 25 साल से जिला मुख्यालय की पत्रकारिता से जुड़े हुए। सोमवार को सबकुछ ठीक था, लेकिन केदानगर के निकट जद्दूपुर कलेशर गांव के निवासी मनीष मिश्र को मंगलवार सुबह घर वाले जब जगाने गये तो उनकी आंखें हमेशा के लिए बंद हो चुकी थी। वे वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर कालोनी में अपना निजी घर बनवाकर रह रहे थे।
मनीष मिश्रा ने दैनिक जागरण से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। वे विभीन्न समाचार पत्रों में होते हुए जनसंदेश टाइम्स के बहुत दिनों तक ब्यूरो चीफ रहे। वर्तमान में हिन्दुस्थान समाचार के अंबेडकर नगर जिले के जिला प्रतिनिधि थे। उनके पत्नी के अलावा घर में दो पुत्रियां व एक पुत्र है। वे रात में भोजन करके सोए हुए थे लेकिन सुबह विस्तर से नहीं उठे।
मनीष मिश्र के निधन पर हिन्दुस्थान समाचार में भी शोक की लहर दौड़ गयी। शोक सभा कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। हिन्दुस्थान समाचार के राज्य ब्यूरो प्रमुख राजेश तिवारी ने कहा कि मनीष मिश्र बहुत ही मृदुभाषी और बेबाक पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। उनका व्यक्तित्व धार्मिक प्रवृत्ति के साथ ही लोगों के साथ सहयोगी स्वभाव था। उनका असमय जाना पत्रकारिता जगत के साथ ही हिन्दुस्थान समाचार के लिए अपूरणीय क्षति है।
वहीं सुलतानपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडेय ने शोक जताते हुए कहा कि हमारा उनका साथ जनसंदेश टाइम्स में 5 वर्ष तक रहा इसके बाद वे हिन्दुस्थान समाचार के लिए समाचार संकलन का कार्य करते रहे पूर्व में दैनिक जागरण से लंबे समय तक जुड़े रहे, आज हम लोगों के बीच एक युवा साथी नहीं रहा जिसका कष्ट आजीवन रहेगा।