मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज पूरा दिन गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 166 अंक की गिरावट के साथ 31095 के स्तर पर तो निफ्टी 51 अंक की कमजोरी के साथ 9616 के स्तर पर जाकर बंद हुए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। जापान का निक्केई 0.36 फीसद की कमजोरी के साथ 19941 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.40 फीसद की कमजोरी के साथ 3145 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.22 फीसद की कमजोरी के साथ 25712 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.92 फीसद की कमजोरी के साथ 2359 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.42 फीसद की बढ़त के साथ 21271 के स्तर पर, एमएंडपी500 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 2431 के स्तर पर और नैस्डैक 1.80 फीसद की कमजोरी के साथ 6207 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और आईटी सेक्टर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो (0.01 फीसद), एफएमसीजी (0.03 फीसद), मेटल, (0.31 फीसद), फार्मा (0.38 फीसद) और रियल्टी (1.10 फीसद) सेक्टर में देखने को मिल रही है।