- गीता परिवार से बच्चों ने सीखा पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान
लखनऊ, 16 अगस्त 2018: गीता परिवार लखनऊ के तत्वावधान में बुधवार को ‘बने हम हिन्द के योगी धरेंगे ध्यान भारत का’… इस संकल्प के साथ 72वें स्वतंत्रता दिवस का दिन देशहित एवं भारतमाता की उपासना में समर्पित किया गया। देश की भावी पीढ़ी में देशभक्ति का अभिसिंचन करने के लिए गीता परिवार के कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने 67 विद्यालयों के लगभग 11200 बालक-बालिकाओं व सैकड़ों शिक्षकों, अभिभावकों एवं गणमान्य अथितियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस उत्सव का आयोजन किया गया।
विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से लबरेज कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। विद्यालयों में विभिन्न प्रांतों की लोकनृत्य एवं संगीत की अद्भुत छटा देखने को मिली। इन कार्यक्रम में नृत्य, क्वीज प्रतियोगिता, संपूर्ण वंदेमातरम्, देशभक्ति गीत देश हमें देता हैं सबकुछ, प्रेरणादायक भाषण, भारतमाता की आरती, प्रभात फेरी एवं विभिन्न रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
गीता परिवार कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया और पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को जागरूक एवं स्वतंत्रता दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान दी गई। इसके तहत सभी बच्चों को अपने आसपास पौधरोपण एवं साफ-सफाई करने के लिए शपथ दिलाई गयी। सायंकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन बड़ा बरहा आलमबाग लखनऊ में किया गया।
1 Comment
Great beat ! I would like to apprentice whilst you
amend your site, how can i subscribe for a weblog site?
The account aided me a appropriate deal. I have been tiny bit familiar of this your broadcast offered brilliant clear concept