बीबीएयू विश्वविद्यालय लखनऊ में साँपों का निकलना लगातार जारी
लखनऊ, 05 अगस्त 2018: बीबीएयू के कनिष्का हॉस्टल में आज फिर से साँपो का झुण्ड निकलने से छात्रो में हड़पकँप मच गया। बता दें कि इससे दो दिन पूर्व टॉयलेट के पॉट में भी सांप निकलने से सनसनी फ़ैल गयी थी।
छात्रों का कहना है कि इधर लगातार 15 दिन से प्रतिदिन छात्रावासों में साँपो का निकलना जारी है। और विवि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। छात्रों का कहना है कि लगता है विवि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। छात्र/छात्राएं अपनी सतर्कता की वजह से बच रहे है।
उन्होंने कहा कि कुलपति अपने निजी काम से दिल्ली में हैं। इधर विवि प्रशासन छात्रों की सुरक्षा के लिए एक सपेरे की नियुक्ति नही करवा पा रहा है और गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के आस पास जंगल बढ गया है। जिसे प्रशासन साफ़ नही करवा पा रहा है, छात्रों का कहना है कि हॉस्टलो में नालियों के चैंबर खुले हैं लेकिन प्रशासन बन्द नही करवा रहा है, न ही बाथरूम में लाइट तक नही है।
पढ़े इससे सम्बंधित खबर: