3 माह से नहीं मिला वेतन, लगाया उत्पीड़न का आरोप
अमेठी, 20 फरवरी। 23 जनवरी को बीबीएयू, सेटेलाइट कैम्पस टीकरमाफी, अमेठी में बिना कारण बताये निकाले गए सुरक्षा कर्मियों को लगभग एक महीना बीतने के बाद भी न्याय नहीं मिला है इस दरम्यान एक सुरक्षा कर्मी राजनरायन सिंह की तबियत खराब हो गयी है जिसका इलाज सुलतानपुर से चल रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि हमने लगभग सभी दरवाजे खटखटाकर देख लिए है लेकिन इन्साफ नहीं मिला है।
बता दें, इस मामले सहायक श्रमायुक्त ने विवि के कुलपति को नोटिस जारी कि है सहायक श्रमायुक्त आशुतोष मिश्रा ने (सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय लखनऊ) को पत्र लिखकर मामले का निस्तारण कराने कि मांग कि है।
फिलहाल मागों को लेकर धरना प्रर्दशन जारी है और कर्मचारी इस मामले के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार OSD कमल जायसवाल को ठहरा रहे हैं धरना प्रर्दशन में भाग लेने वाले कर्मचारियों के इसी प्रकार हैं अरविन्द सिंह, छैलबिहारी, तुगंनाथ, लक्ष्मी यादव, राजेश सिंह, राकेश मिश्रा, सुरेश तिवारी , ब्रिजेश तिवारी, पवन सिंह विजय सिंह, राजकुमार यादव , शिवप्रताप सिंह , रोहित सिंह आदि।
पढ़े इससे सम्बंधित खबर:
बीबीएयू सैटेलाइट कैम्पस के सुरक्षाकर्मियों का ढाई माह से नहीं मिला वेतन, लगाया उत्पीड़न का आरोप