बीबीएयू में आयोजित हुआ ‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ पर सेमीनार
लखनऊ, 10 सितम्बर 2018: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के इतिहास विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा ‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ के मौके पर आज इतिहास विभाग के पुस्तकालय में एक सेमीनार/ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें इतिहास विभाग शिक्षकों, शोधार्थियों एँव छात्र /छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
विभागाध्यक्षय ने समस्त छात्र/ छात्राओं को शपथ दिलायी कि मैं जीवन में कभी आत्महत्या नहीं करूंगा और न किसी छात्र को आत्महत्या करने दूॅगा।
इस संगोष्ठी में इतिहास विभाग की विभागाद्यक्ष प्रो सूरा दारापुरी, प्रो एस विक्टर बाबू, डॉ वी एम रविकुमार एँव डॉ रेनू पाण्डेय आदि शिक्षकों एवं अन्य विभाग के छात्रों ने सेमिनार भी भाग लिया और अपने विचार रखे।
प्रो विक्टर बाबू का कहना है कि स्कूलों और उच्च-शिक्षण संस्थानों में भी काउसेंलिंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इससे स्थिति गंभीर होने से पहले ही छात्रों को बचाया जा सकेगा|