भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की एक और खबर ये है कि उनकी नई फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं, जो पहले ही कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वे अब पवन सिंह को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के निर्माता आयुष गुप्ता हैं, जबकि निर्देशक अनंजय रघुराज हैं।
फिल्म को लेकर पवन सिंह ने कहा कि फिल्म ‘जियो मेरी जान’ मेरी प्राथमिकता होगी। इस फिल्म की कहानी मुझे बेहद पसंद आई। एक कलाकार के नाते मेरे लिए यह फिल्म शानदार होगी। फिल्म की टीम बेहतरीन है, जिसके साथ मिलकर हम एक अच्छी और पारिवारिक फिल्म लेकर आने वाले हैं।
वहीं, अनंजय रघुराज ने बताया कि फिल्म ‘जियो मेरी जान’ का निर्माण जे पी स्टार पिक्चर्स के बैनर से हो रहा है। इस फिल्म का मुहूर्त शानदार तरीके से हुआ और अब शूटिंग जारी है। उम्मीद है कि हमारी फिल्म सबों को पसंद आएगी।
म्यूजिक रजनीश मिश्रा का है। इसके अलावा फिल्म में संगीत प्रियांशु सिंह और छोटू रावत का होगा। डी ओ पी देवेंद्र तिवारी हैं। फिल्म ‘जियो मेरी जान’ में पावन सिंह के साथ लीड रोल में रूपाली जाधव नज़र आने वाली हैं। फिल्म में सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, धामा वर्मा, जफर खान और साहिल शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।