ICC: Do you remember what Sachin Tendulkar was presented this trophy for?
क्रिकेट की ग्लोबल संस्था आईसीसी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सचिन तेंडुलकर की 22 साल पुरानी एक तस्वीर पोस्ट कर उनके फैन्स से इस लम्हे के बारे में पूछा है। यहां महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर दुनिया के मशहूर क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स पर एक ट्रोफी लेते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इस फोटो को ट्वीटर देखते ही मास्टर ब्लास्टर के फैन्स ने बताने में देर नहीं लगाई कि उन्हें अपने हीरो का एक-एक लम्हा आज भी याद है। सचिन के कई फैन्स ने आईसीसी के ट्विटर हैंडर पर इस लम्हे को विस्तार से बयां किया। यह तस्वीर 18 जुलाई 1998 की है, जब सचिन तेंडुलकर ने मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम की कप्तानी की थी।
सचिन ने इस मैच में विनिंग शतक भी जमाया था। इस मैच में एमसीसी ने रेस्ट ऑफ द वल्ड को 262 रन की चुनौती दी थी। सचिन ने 114 गेंदों पर 125 रन बनाते हुए अपनी टीम को यहां 6 विकेट से जीत दिलाई।
उन्होंने इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के भी जमाए थे। सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब चुना गया था। ट्विटर पर कई लोगों ने इस सवाल का सही जवाब दिया है।