छह क्षेत्रों में बांटकर मंगल दलों की आयोजित हो प्रतियोगिता
लखनऊ, 17 अगस्त 2021: उप्र सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवा कल्याण अधिकारियों एवं ब्लाक आर्गनाइजरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। जिले में भी कार्यरत अधिकारियों के प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा, खेलो इण्डिया के अनुरूप प्रदेश से उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करें।
कहाकि जिले में वितरित होने वाले खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण युवा कल्याण अधिकारी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करें। कोरोना महामारी के कारण वितरण कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए। निर्देश दिए कि प्रोत्साहन सामग्री का वितरण शीघ्रताशीघ्र सुनिश्चित करें, जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिल सके।
उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि गांवों में बनने वाले युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के मानकों पर विचार करें। प्रत्येक 2000 की आबादी पर एक मंगल दल का गठन होना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों को मौका मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल की क्षेत्रवार प्रतियोगिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि इस प्रकार के आयोजन प्रदेश में निरन्तर होने चाहिए, इससे खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा के साथ उत्साह बढ़ता है। उन्होंने प्रदेश को 6 क्षेत्रों यथा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, झांसी, मेरठ, आगरा में बांटकर ऐसे आयोजन करने के लिए विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को स्टेडियम, खेल के मैदान बनाने वाली कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी कार्य पूर्ण नहीं है वहां की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करें एवं शीघ्र कार्य पूर्ण करवायें। बैठक में उपनिदेशक युवा कल्याण शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।