लखनऊ, 23 जून : यह तस्वीर इंसान और जानवरों के बीच की दूरी को दर्शा रही है दरअसल यह तस्वीर बहुत कुछ कह रही है फिलहाल इतना इस फोटो के माध्यम से बता दें कि यह उत्तराखंड में मानव और वन्य जीव के बीच की दीवार को दिखा रही है जो इंसान और जानवरों को अपनी सीमा रेखा में रहने का तरीका बता रही है इंसानों ने जंगली जानवरों से बचने के लिए इस बड़ी दीवार का निर्माण किया है ताकि जानवर उनके इलाके में न घुस सके लेकिन बता दें कि इंसानों ने ही उनके जंगलों पर कब्जा कर जंगल को और छोटा कर दिया है ? इस फोटो पर एक यूज़र ने लिखा जानवरों की बस्ती में मनुष्यों द्वारा किया गया अवैध कब्जा.
Add A Comment