अमेठी, 26 अगस्त, 2021: गुरुवार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल हुई।
शाम लगभग 4:40 बजे 9वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुँचे जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दीक्षांत समारोह में छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शामिल होने की सुविधा दी गयी, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षा के तहत कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ।समारोह में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन सहमति पत्र भराया गया। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सैटेलाइट परिसर अमेठी के सत्र 2017-2020 के 6 मेधावियों को 9वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। सैटेलाइट कैंपस में संचालित बीएससी (आईटी) से आकृति श्रीवास्तव, बीएससी (फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी) से भानु प्रताप सिंह व शिवांगी भारती, एमए से राजीब राजबन्सी ,बीसीए से एकता श्रीवास्तव व बीए से विकास राना को गोल्ड मेडल मिला।
सैटेलाइट कैंपस में संचालित कोर्स बीएससी(आईटी) के 12 छात्रों, बीएससी(फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी)के 7 छात्रों ,बीसीए के 9 छात्रों, बीए के 5 छात्रों व एम ए के 1 छात्र को डिग्री प्रदान जाएगी।इस मौके पर अमेठी कैंपस के ओएसडी शशिकांत पांडेय, कैंपस इंचार्ज डॉ० सुशील पांडेय, सूचना प्रद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ० नीरज तिवारी,डॉ० कोमल सिंह समेत सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।