उत्तर प्रदेश में पूरी तरह रोस्टर समाप्त कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करे सरकार: उपभोक्ता परिषद
लखनऊ, 01 जुलाई : उत्तर प्रदेश के लगभग 14 लाख किसने की बिजली फ्री योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 जून जो पूरी हो चुकी है और अभी तक पूरे प्रदेश में बहुत ही काम लगभग 76 से 80 हजार किसान ही रजिस्ट्रेशन कर सके हैं क्योंकि पावर कॉरपोरेशन द्वारा फ्री योजना का लाभ लेने के लिए आने को शर्तें लगाई गई है इसलिए रजिस्ट्रेशन करने में किसानों को समस्या उठानी पड रही है।
उपभोक्ता परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार से रजिस्ट्रेशन की डेट आगे कम से कम दो माह बढाने सहित फ्री योजना का लाभ लेने के लिए लगाई गई अनेकों शर्तों को शिथिल करने की भी मांग उठाई है वहीं उपभोक्ता परिषद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि जून तक 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का जो आदेश है उसे आगे बढाते हुए उत्तर प्रदेश से हमेशा के लिए रोस्टर समाप्त किया जाए जिससे प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को समान रूप से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति आगे भी सुलभ तरीके से मिल पाए।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी जो हमेशा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ खडे रहते हैं उनसे उपभोक्ता परिषद किसानों के फ्री बिजली योजना की डेट बढने व उत्तर प्रदेश से हमेशा के लिए रोस्टर समाप्त कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था लागू रहने के लिए प्रदेश के 3 करोड 45 लाख विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से मांग उठा रहा है। प्रदेश के उपभोक्ताओं को पूरी उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री जी उपभोक्ताओं की इस मांग को तत्काल लागू कराएंगे। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से अभी मांग उठाई कि प्रदेश में 14 लाख किसान जिन्हें अप्रैल 2023 से फ्री बिजली का लाभ मिलना है और अभी तक केवल लगभग 80 हजार किसानों ने ही फ्री योजना का रजिस्ट्रेशन कराया इससे या सिद्ध होता है कि इस योजना में जो शर्तें लगाई गई है उसे शिथिल करने की आवश्यकता है तभी सही मायने में किस इसका लाभ ले पाएंगे।