लखनऊ, 04 जुलाई : लखनऊ के नगराम के डुडवा खेड़ा गांव में बुधवार के दिन बाग में आम तोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि नगराम के समेसी का मजरा डुडवा खेड़ा गांव निवासी शिव कुमार की पत्नी राजेश्वरी द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार बुधवार के दिन उसकी लड़की नैंसी (10) बाग में आम बीनने गयी थी तभी गांव के ही राम मिलन ने लड़की से आम छीन लिया और गंदी गंदी गालियां देते मारा पीटा।
लड़की के साथ मारपीट की शिकायत माँ लेकर गयी तो राम मिलन ने अपने भाई राम अधार व अपने साथी बाराबंकी के लोनी कटरा थानांतर्गत बीरम पुर गांव निवासी संदीप के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के श्याम लाल की पत्नी सुखदेई का आरोप है कि बुधवार की सुबह शिवकुमार बाग में आम तोड़ रहे थे उसके द्वारा मना करने पर शिव कुमार अपनी पत्नी राजेश्वरी के साथ गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा, उसको बचाने आए उसके लड़के को भी मारा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि एक पक्ष के राजेश्वरी की तहरीर पर राम मिलन राम अधार व संदीप के विरुद्ध व दूसरे पक्ष की तरफ से सुखदेई द्वारा दी गई तहरीर पर राम मिलन व उसकी पत्त्री राजेश्वरी के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।