उपभोक्ता परिषद ने पावर कॉरपोरेशन से उठाई मांग कहां जिन किसानों ने 1 अप्रैल 2023 से अपने निजी नलकूप का किया है भुगतान उनका बिल किया जाए वापस
लखनऊ, 05 मार्च 2024 : प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा लंबे समय से चली आ रही मांग 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूप की बिजली फ्री करने का आज जो निर्णय लिया गया है निश्चित तौर पर वह सराहनीय है गौरतलब है कि उपभोक्ता परिषद लंबे समय से किसानों की फ्री बिजली की मांग कर रहा था। उपभोक्ता परिषद में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया कहा कि लंबे समय से इस निर्णय का इंतजार कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा वर्ष 2023- 24 की बात करें तो प्रदेश में लगभग 14 लाख 32410 निजी नलकूप के उपभोक्ता है उनके द्वारा लिया गया कल संयोजित भार लगभग 8806046 किलोवाट है अगर बात करें तो उन पर लगभग 19276 मिलियन यूनिट बिजली साल में दी जाती है अभी यह कहना बिल्कुल उचित होगा कि इस आदेश से प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है और किसान इस बात से खुश है कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने किसानो की लंबे समय से चली आ रही मांग पर आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मोहर लगा दी।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से यह भी मांग उठाई की 1 अप्रैल 2023 के बाद हजारों की संख्या में किसानों ने बिजली का बिल का भुगतान किया है ऐसे में जिन भी किसानों ने 1 अप्रैल के बाद बिजली बिल भरा है उनके भुगतान को या तो वापस किया जाए या तो यदि वह घरेलू विद्युत उपभोक्ता भी है तो उनके बिल में उसका समायोजन दिया जाए। ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिन्होंने बिजली बिल का भुगतान किया है उसमें उनकी कोई गलती नहीं है क्योंकि 1 अप्रैल 2023 से किसानों की बिजली फ्री है का ऐलान तो अनेकों बार हुआ लेकिन किसानो की निजी नलकूप पर बिजली बिल भेजा जाता रहा ऐसे में पूरे प्रदेश में सभी बिजली कंपनियों मे हजारों किसानों ने बिजली बिल का भुगतान भी कर दिया क्योंकि आदेश जारी नहीं हुआ था।