लखनऊ, 14 जनवरी 2019: पिछले सात दिनों से चलने वाले यज्ञसेनी वैश्य धर्मशाला ऐशबाग में श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन हो गया। श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर हवन व यज्ञ के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने भंडारा लुप्त उठाया। प्रदेश भर से सैकड़ों लोगों ने श्रीमद्भागवत का अमृतपान किया। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के कथावाचक आचार्य श्री राजन दीक्षित जी की अमृतवाणी श्रद्धालुओं को मनमोह गयी।
कथा के बाद भव्य भोज के आयोजन ने भी लोगो को बहुत आनंदित किया। कथावाचक आचार्य श्री राजन दीक्षित जी हवन पूजन का आयोजन किया गया। हवन पूजन में भारी संख्या में धर्मप्रेमी महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया और आहुति दी। इसके बाद आचार्य श्री राजन दीक्षित जी को दान दक्षरण देकर विदा किया गया। दुपहर 12 बजे तक चले हवन पूजन में उप्र यज्ञसेनी वैश्य हलवाई सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, महामंत्री नीरज गुप्ता, मीडिया प्रभारी वैदिका गुप्ता, पुत्तन गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अमित गुप्ता मनोज गुप्ता समाज की बहुत सी महिला और पुरुषों के साथ सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद शाम 4 बजे भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जो कि रात 8 बजे तक चला। जिसमे उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मान सिंह शामिल हुए अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता एवं महामंत्री नीरज गुप्ता द्वारा श्रीकृष्ण प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। एवं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हाथों मीडिया प्रभारी वैदिका गुप्ता को गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
शाम को चलने वाले भजन संध्या में कानपुर के रहने वाले गायक रामजी पांडेय के भजन गायन से श्रद्धालुओं को भक्तिमय कर दिया जिसके बाद श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया।