लखनऊ, 25 नवंबर 2018: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उप्र ने कहा है कि 26 नवम्बर ‘संविधान दिवस‘ के मौके पर संघर्ष समिति के प्रान्तीय संयोजक मण्डल द्वारा सामाजिक लखनऊ के परिवर्तन प्रतीक स्थल गोमती नगर में प्रातः 7 बजे बाबा साहब व माता रमाबाई की प्रतिमा पर आरक्षण समर्थक कार्मिक संविधान व आरक्षण को बचाने की शपथ लेंगे, और पदोन्नति में आरक्षण संवैधानिक लम्बित बिल को लोकसभा से पास कराने के लिये आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे।
उन्होंने कहा कि कल आरक्षण समर्थक संकल्प लेने के साथ ही लगातार आन्दोलन की रूप रेखा का भी ऐलान करते हुए पूरे उप्र के प्रत्येक जनपदों में आन्दोलन का आगाज करने की घोषणा भी करेंगे। बता दें कि संघर्ष समिति पूरे प्रदेश में संविधान दिवस को धूम- धाम से मना रही है।
इस मौके पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उप्र के संयोजकों सर्वश्री अवधेश कुमार वर्मा, डा रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, अजय कुमार, अन्जनी कुमार, एसपी सिंह, रीना रजक, लेखराम, प्रेम चन्द्र, पीपी सिंह, रेनू, जितेन्द्र कुमार, प्रभु शंकर राव, राजेश पासवान, सुनील कनौजिया ने कहा कि जिस प्रकार से मा सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के बाद उप्र की सरकार आरक्षण को बहाल करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रही है। उससे यह सिद्ध होता है कि भाजपा सरकार दलित कार्मिकों को उनका खोया हक नहीं दिलाना चाहती।
उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि जब दलित कार्मिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही की बात आती है तो पूरा प्रशासन रात दिन एक कर देता है और जब उन्हें उनका हक देने की बात आती है तो सभी चुप्पी साध लेते हैं। जिससे यह सिद्ध होता है कि देश का दलित कार्मिक आज भी अपने संवैधानिक हक के लिये संघर्ष कर रहा है।