लखनऊ, 18 मार्च। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को लीडरशिप तथा विभागीय तनाव का पुलिस कार्यों पर प्रभाव के सम्बन्ध में किये गए शोधकार्य पर शनिवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन द्वारा आईआईएम लखनऊ में दीक्षांत समारोह में फेलो की उपाधि प्रदान की गयी।
अमिताभ ने इस विषय में उत्तर प्रदेश के 933 पुलिसकर्मियों का सर्वेक्षण कर वैज्ञानिक ढंग से यह निष्कर्ष निकाला था कि मानव प्रबंधन नीतियों में सुधार से पुलिस के प्रदर्शन में 60 फीसदी तक सुधार आ सकता है जबकि इससे पुलिसवालों की कार्य के प्रति संतुष्टि में 70 फीसदी तक इजाफा होगा। शोध के अनुसार यूपी के पुलिसकर्मियों पर काम का भारी तनाव है जिस के कारण उनका प्रदर्शन लगभग एक-तिहाई कम हो रहा है जबकि पुलिसवालों की अपने कार्य में संतुष्टि घट कर आधी रह गयी है।
शोध के अनुसार अच्छे पुलिस नेतृत्व से पुलिस के प्रदर्शन में 45 फीसदी तक बढ़ोत्तरी होती है जबकि यह कार्य में संतुष्टि को 55 फीसदी बढ़ाता है।