लखनऊ, 10 जनवरी: उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने चौथे दिन भी बाबा साहब पेबैक टू सोसाइटी कार्यक्रम के तहत गरीबों, और जरूरतमंदों को जैकेट, कंबल, जूता- मोजा, टोपी निशुल्क बांटें।
https://shagunnewsindia.com/distribute-blankets-to-the-poor-to-protect-them-from-cold/
एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर, संगठन सचिव राजेश कुमार, और बिन्दा प्रसाद ने शहीद पथ, गोमतीनगर विस्तार, रिंग रोड, दिलकुशा कैंट, सुल्तानपुर रोड, आंबेडकर पार्क इलाके सहित अन्य इलाकों में जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल, जैकेट, जूता-मौजा व अन्य सामान दिया। होने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।







