काठमांडू, 06 फरवरी। नेपाल वाम गठबंधन के नेता केपी शर्मा ओली ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में नई सरकार के सत्ता संभालने के तुरंत बाद यात्रा पर आ सकते हैं। बता दें कि वाम गठबंधन नई सरकार बनाने की तैयारी में लगा है। इस सरकार की अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली कर सकते हैं।
उन्होंने पत्र भेजकर मोदी को भारत के 69वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी थी। हाल ही में उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान मोदी को नेपाल आने का न्यौता दिया था। मोदी ने भी ओली को दो बार फोन किया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को उनके देशों की यात्रा का न्यौता दिया।