साउथ अफ्रीका के हाथों सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। बता दें कि टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने एकदिवसीय की भी कप्तानी छोड़ दी थी।
विराट कोहली ने कहा कि पिछले 7 साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और कोई भी कसर नहीं छोडी। हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं लेकिन कोशिश या विश्वास की कमी कभी नहीं रही। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश की है और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मैं समझता हूं कि यह करना सही नहीं है। इस फैसले को लेकर मेरे दिल में पूर्ण स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता हूं।
विराट कोहली ने कहा कि मैं बीसीसीआई को धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक देश की कप्तानी करने का मौका दिया। इसी के साथ ही उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री और टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने संदेश के अंत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह का आभार जताया। बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।